World Cup 2023 : Mathews Shakib Timed Out Controversy

World Cup 2023 : Mathews Shakib Timed Out Controversy

 Umpire ने Timed Out की असली वजह बताई, ये वजह पहली बार सामने आई! Mathews टाइम पर पहुच गए लेकिन खेल यहाँ हो गया । 

Mathews World Cup 2023
आखिर कार 4th अंपायर ने Mathews Controversy पर पूर्ण विराम लगा दिया है । 4th अंपायर ने बयान दे कर बताया है की Mathews Out थे या Not Out थे, क्यूंकी एक पक्ष कह रहा है की Mathews Time से पहले Krich पर पहुच गए थे, और Mathews ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा की मै 5 सेकंड पहले की पिच पर पहुच गया था मेरे पहुचने के बाद पता चला की मेरा हेलमेट का स्ट्रिप टूटा हुआ है और मैंने दूसरा हेलमेट मँगवाने की कोसिस की जब तक अंपायर ने आउट दे दिया । 
यानि की Mathews का मानना है की वो Not Out थे और अंपायर ने गलत फैसला दिया है अंपायर को थोड़ा समय लेकर देखना चाहिए था और फिर डीसीजन देना चाहिए था । वही दूसरा पक्ष  (बांग्लादेश) का कहना है की वो मै तो नियम के साथ खड़ा हूँ मैंने कुछ भी नियम के अलावा नहीं क्या है। दोनों पक्ष अपनी – अपनी बात कह रहा हा एक पक्ष कह रहा है की Mathews Out है तो वही दूसरा पक्ष कहना है की Mathews Not Out थे। 

लेकिन 4th अंपायर जो इस मैदान पर मौजूद थे उन्होंने अब क्या कहा है आइए जान लेते है । सबसे पहले आप ये जान लीजिए 4th अमप्यार कौन थे, मैदान पर मौजूद 4th अंपायर का नाम Adrian Holdstock जो की फील्ड मे भी अम्पायरिंग कर चुके है और थर्ड अमप्यार भी रह चुके है, इनके पास काफी लगभग 11 साल का अम्पाइरिंग का तजुरवा है. 

कौन है Adrian  Holdstock 

एड्रियन होल्डस्टॉक दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट अंपायर और पूर्व क्रिकेटर हैं जो अब आईसीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर के रूप में कार्य करते हैं। वह प्रथम श्रेणी मैचों के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अंपायर पैनल का हिस्सा हैं।

E0 A4 85 E0 A4 82 E0 A4 AA E0 A4 BE E0 A4 AF E0 A4 B0 20TIMES 20OUT 20 1 1 1

Born: 27 April 1970 (age 53 years), Cape Town, South Africa

Nationality: South African

ODIs umpired: 51 (2013–2023)

T20Is umpired: 50 (2011–2023)

Tests umpired: 7 (2020–2023)

WODIs umpired: 17 (2009–2018)

क्या कहा  Adrian  Holdstock ने :

मैच के बाद Adrian  Holdstock  से जब पूछा गया इस प्रकरण के बारे मे तो उन्होंने कहा की आईसीसी (icc) world Cup मे प्लेइंग कंडिशन्स मे मेन्शन किया गया है की जब टाइम आउट की बारी आती है तो विकेट गिरने या बलेवज के रेटाइयर होने के बाद, नए बल्लेबाज या फिर मैदान पर मौजूद बल्लेबाज को अगले 2 मिनट के अंदर गेंद को खेलने के लिए पोजिसन लेनी होती है। प्रोकॉल के अनुसार टीवी अमप्यार विकेट गिरने के बाद ये कलकुलेट करता है । इसके बाद वह अंपायर को मैसेज डेटा है। आज जो घटना घटी उसमे बल्लेबाज 2 मिनट के अंदर गेंद खेलने की पोजिसन में नहीं था। इससे पहले उनके हेलमेट के स्ट्रैप मे दिक्कत हुई थी। 

यानि की अंपायर का मानना है की गेंद खेलने की पोजिसन मे बिल्कुल तैयार रहना है 2 मिनट के अंदर, ये नहीं की आप मैदान पे आने के बाद आप अपना हेलमेट या पैड ठीक करने मे टाइम बरवाद करें, आपको बिल्कुल तैयार हो कर आना है। 

फिर जब अमप्यार से पूछा गया की टाइम आउट की अपील कौन कर सकता है, इस पर अमप्यार का कहना था की – प्लेइंग कंडिशन्स के नियमों के अनुसार, फील्ड कैप्टन मैदान पर मौजूद अमप्यार से टाइम आउट की अपील कर सकता है। इस घटना मे भी ऐसा ही हुआ, स्ट्रैप टूटने के बाद फील्डिंग कैप्टन ने टाइम आउट की अपील की। 

  • फिर जब अमप्यार से पूछा गया की क्या टाइम आउट मे equipment की खराबी की कोई बात नहीं है ? 

फिर उन्होंने कहा – विलकुल नहीं, एक बल्लेबाज होने के नाते आपको मैदान पर आने से पहले आपने सभी इकूपमेंट की जांच करनी चाहिए की वह साही है या नहीं, क्यूंकी आपको अगले 2 मिनट के अंदर गेंद का सामना करना होता है। इन दो मिनट मे आपको तैयार होना या गार्ड लेना नहीं होता। आपको वहाँ 15 सेकंड मे पहुचना चाहिए ताकि आप गेंद खेलने से पहले चेक कर सकें की सभी चीजें ठीक है या नहीं। 

यानि की 4th अंपायर का कहना है की गलती पूरी तरह Mathews की ही थी उनको सभी चीजें पहले से ही चेक कर के आने चाहिए । आपका क्या कहना है आप जरूर बताएं !  



Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *