World Cup 2023: finally Virat Kohli takeover the captaincy Before Semifinal

World Cup 2023: finally Virat Kohli takeover the captaincy Before Semifinal

 World Cup 2023: सेमाइफाइनल से पहले विराट को क्यूँ बनाया गया कप्तान, क्या टीम मे सब ठीक चल रहा है ?

download 20 1 1 1

नए टीम का हो गया है ऐलान और Semifinal से पहले विराट कोहली को कप्तान बना दिया गया है, लेकिन world cup 2023 के मुकाबले तो खत्म हो चुके है और अब सिर्फ semifinal और फाइनल का मुकाबला बाकी है । पहले Semifinal मे India और New Zealand की भिड़ंत होने वाली है, वहीं दूसरे Semifinal मे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है । 

लेकिन इसी बीच bcci ने सबको चौकाते हुए विराट कोहली को कप्तान बना दिया है लेकिन अगर आप सोच रहे है की ये कप्तान World Cup 2023 के Semifinal के लिए बनाया गया है तो जबाब है नहीं । 

दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप टीम बनाई जिसमे रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है वही विराट कोहली को कप्तान के रूप मे चुना गया है, इस टीम मे वर्ल्ड कप के सारे ऐसे खिलाड़ी को चुना गया है जिसने world cup 2023 मे अच्छा प्रदर्शन किया है । 

किन किन खिलाड़ियों को इस टीम मे जगह दिया गया है 

  • Quinton de Kock (SA)
  • David Warner (AUS) 
  • Rachin Ravindra (NZ)
  • Virat Kohli (IND, C)
  • Aiden Markram (SA)
  • Glenn Maxwell (AUS)
  • Marco Jansen (SA)
  • Ravindra Jdeja (IND)
  • M. Shami (IND)
  • Adam Zampa (AUS)
  • Jasprit Bumrah (IND)
  • Madushanka (SR) 12th Man
इस लिस्ट की बात करें तो इस लिस्ट मे न तो
रोहित शर्मा है और न ही के एल राहुल और न ही 
कुलदीप का नाम आता है,इस लिस्ट मे भारत के खिलाड़ियों की बात केरें तो विराट कोहली जिन्हे इस टीम का कप्तान बनाया गया है 
वहीं मोहम्मद सामी, और जसप्रीत बुंरह का नाम आता है 


अब बात आती है की इन खिलाड़ियों को किस आधार पर टीम मे जगह दी गई है तो आपक बात 
दें की ये सभी वो 12 खिलाड़ीहै जो इस World Cup 2023 मे सबसे जायद छाए हुए है क्यूंकी इनका प्रदर्शन लगातार बेहद शानदार देखने को 
मिला है। 


कैसा प्रदर्शन रहा है इन 12 खिलाड़ियों का इस World Cup 2023 मे । 

  • Quinton de Kock (SA) – 591 रन  
  • David Warner (AUS)  – 499 रन 
  • Rachin Ravindra (NZ) – 565 रन  
  • Virat Kohli (IND, C) – 595  रन 
  • Aiden Markram (SA) – 396 रन 
  • Glenn Maxwell (AUS) – 397 रन 
  • Marco Jansen (SA) – 17 विकेट 
  • Ravindra Jdeja (IND) – 16 विकेट 
  • M. Shami (IND) – 16 विकेट 
  • Adam Zampa (AUS) – 22 विकेट  
  • Jasprit Bumrah (IND) – 17 विकेट 
  • Madushanka (SR) 12th Man – 21 विकेट 

यही कारण है क्रिकेट औसट्रेलिया ने इस टीम को बनाया है जिसमे बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को चुना है,
जबकी भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रिकार्ड इन सब से को कम नहीं है फिर भी क्रिकेट औसट्रेलिया ने 
रोहित शर्मा को इस टीम मे को जगह नहीं दी है । 

Video- 

FACEBOOK 1

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *