World Cup 2023 : टीम इंडिया कर रही है चीटिंग, दुनिया भर मे उठे सवाल

World Cup 2023 : टीम इंडिया कर रही है चीटिंग, दुनिया भर मे उठे सवाल

टीम इंडिया कर रही है चीटिंग, अब ये आवाज दुनिया भर मे उठने लगी है, तो क्या टीम इंडिया चीटिंग कर के सारे मैच जीत रही है ?

Add 20a 20heading 1
शायद टीम इंडिया की जीत दुनिया भर को पसंद नहीं आ रही है जिसके वजह से ऐसी आवाजें उठने लगी है, ये बयान वाजी हो रही dls सिस्टम को लेकर, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को मैच खेला गया जिसमे टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से मात दे दी । 
टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एक मुस्किल पिच पर टेम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 326/5 रनों का टारगेट दिया, जिसमे विराट कोहली और श्रेष आईयर ने मिलकर 134 रनों की पार्टनर शिप कर दी, और बर्थ्डै बॉय विराट कोहली ने शानदार सतक भी लगाया, जिसके दम पर टीम इंडिया का स्कोर 326 रनों तक पहुच गया । 
वहीं जबाब मे साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन ही बना पाई और पूरी टीम ढेर हो गई । आपको बता दें की ये वही टीम है जिसका बैठींग लाइनप धुआ धार नजर आ रहा था, ये वही टीम है जो अब तक इस वर्ल्ड मे सबसे जायद बार 400 के पार स्कोर बनाने के कामयाब रही है, फिर भी साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रनों पर ढेर हो गई जिसके बाद दुनिया भर से ये आवाजें उठने लगी, जिसमे सबसे पहला नाम इंग्लंड के क्रिकेटर जसोन रॉय का है, इन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमे लिखा, “What is this” और एक स्क्रीन शॉट भी लगाया । 
F LsQDFacAAaY0d 1
ये रिएक्शन तब है जब विराट कोहली के लिए साउथ अफ्रीका के बोलर ने अपील की थी कॉट बिहाइंड के लिए और जब drs लिया गया उसमे साफ तौर पर देखा गया था की बैट और बॉल के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है उससे पहले अल्ट्र ऐज मे कुछ लाइन जरूर नजर आ रही थी लेकिन कब बॉल बैट के करीब थी तब कोई लाइन नजर नहीं आ रही थी । और यही पर जेसोन रॉय को लगा की ऐज लगा था और Review सिस्टम मे कोई न कोई फॉल्ट जरूर है । इसके बाद उन्होंने icc पर सवाल उठाए और फिर उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी जायद वाइरल हो गया है । इसके अलावा पाकिस्तान के कुछ पत्रकार भी है जो इस मामलें मे अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे है । 
रवींद्र जडेजा की एक बॉल थी जिसपे अपील की गई उस बॉल पे भी थोड़ा कनफूजन जरूर हुआ लेकिन जब बॉल को देखा गया तो बॉल पिचीग इनसाइड पाई गई जो की स्टंप्स पर जा कर लग रही थी । लेकिन उसपर भी पाकिस्तान के कुछ पत्रकार बवाल काटने लगे और उनका भी कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी जायद वाइरल होने लगा, जिसके वजह से दुनिया भर मे ये आरोप लग रहा है की टेम इंडिया चीटिंग कर रही है या icc फ़ेवर कर रही है । 
इसके पहले पाकिस्तान से कुछ बयान आए थे जो की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रहे है । उन्होंने कहा icc, जब इंडिया गेंदवाजी करने आती है तब उनको कोई और बॉल दिया जाता है, पिच बदल दिया जाता है जिसके वजह से जब इंडिया बैटिन करती है तो 350- 400 रन बन जाते है वही जब बिरोधी टीम बैठींग करने उतरती है तो 100-150 रनों तक ही पहुच पाती है ।
लेकिन शानदार गेंदवाजी की कोई बात नहीं कर रहा है टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट मे कमाल की गेंदवाजी की है, चाहे जसप्रीत बुमरह हो मोहम्मद सिराज हो या मोहम्मद शामी या रवींद्र जडेजा हो इन सब ने बहुत ही कमाल के गेंदवाजी की है जिसके दम पर टीम इंडिया World Cup 2023 अभी तक कोई मैच नहीं हार है । और ऐसा लग रहा है की टीम इंडिया ही इस World Cup 2023 की विजेता टीम होगी । 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *