Legends Cricket League 2023: 700 जवानों के घेरे में 30 साल बाद जम्मू में होगा क्रिकेट मैच

Legends Cricket League 2023: 700 जवानों के घेरे में 30 साल बाद जम्मू में होगा क्रिकेट मैच

Legends Cricket League 2023: जम्मू मे 27 नवंबर से शुरू होने वाले लिजेंडस क्रिकेट लीग की सुरक्षा मे नैनात होंगे 700 सुरक्षा बल। 

27th 20Nov 20 201st 20Dec 1

Legends Cricket League 2023: जम्मू के एमए स्टेडियम मे 27 नवंबर से शुरू होनेवाले लिजेंडस क्रिकेट लीग के लिए स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के लिए कड़े इंतेजाम किए गए है । स्टेडियम को तीन घेरों के सुरक्षा मे रखा गया है । स्टेडियम के बाहर सुरक्षा की बात करें तो जम्मू के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। जबकी स्टेडियम के अंदर पुलिस के कमांडो दस्ता तैनात रहेंगे । स्टेडियम के अंदर अभी से ही बैरिकेटिंग का काम सुरू कर दिया गया है। 

200 जवान तैनात रहेंगे स्टेडियम के भीतर

स्टेडियम के भीतर सिक्योरिटी विंग के 150 जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जबकि, 50 के करीब कमांडो को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम के आसपास जिला पुलिस के 500 जवान तैनात रहेंगे।

E0 A4 85 E0 A4 AC 20whatsapp 5

Legends Cricket League 2023: पहला मुकाबला कल

अब देश के अन्य राज्यों की तरह जम्मू में भी रात्रि टी-20 मैच देखने का अनुभव महसूस करेंगे। पहला मुकाबला कल यानी 27 नवंबर से मणिपाल टाइगर्स और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच शाम सात बजे से खेला जाएगा। पहले मैच में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (मणिपाल टाइगर्स) और पूर्व ऑस्ट्रेलिया टी-20 कप्तान एरोन फिंच (साउदर्न सुपर स्टार्स) बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे।

30 साल बाद जम्मू में होगा क्रिकेट मैच

आपको बता दें कि, तीन दशक के बाद जम्मू में कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच होगा। ऐसे में मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है, जिसका परिणाम टिकट की बंपर बिक्री से देखने को मिल रहा है। ऐसी संभावना है कि बिना किसी डर के जम्मू में भारी दर्शक जुट सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए और आतंकियों के किसी भी मंसूबे को नाकाम करने के लिए लिए सुरक्षाबलों की पैनी नजर है। एमए स्टेडियम में सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *