Crikhorne

Cricket News | Cricket Updates | Match Report

Bihar Cricket History
BCA BCCI Bihar cricket news Bihar Cricket Update CSK HARDIK PANDYA IPL 2024

Bihar Cricket History : वैभव सूर्यवंशी Bihar Team से हुए बाहर, सचिन का तोड़ा था रिकार्ड

Bihar Cricket History: वैभव सूर्यवंशी मैदान पर उतरते ही तोड़ा SACHIN का RECORD, अब TEAM से हुए बाहर

Crikhorne.com 1

 

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पिछले दिनों 12 वर्ष 284 दिन की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ वह कारनामा कर दिखाया था जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके थे। 

वैभव सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करियर शुरू करने वाले भारत के इतिहास के चौथे क्रिकेटर बन गए थे बिहार के सचिन तेंदुलकर के नाम से पहचाने जाने वाले वैभव लगातार दो मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण अब बिहार रंजी टीम से बाहर हो गए हैं वैभव के पिता का दावा था कि उनके बेटे ने पूरे देश में सबसे कम उम्र में रंजी क्रिकेट में डेब्यू किया है। 

वैभव ने जब मुंबई के खिलाफ मैच में डेब्यू किया तब उनकी उम्र करीब 12 साल 284 दिन थी वैभव के बारे में चर्चाएं थी कि वह बहुत विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन वैभव दोनों ही मैच में फ्लॉप साबित रहे है। 

Bihar Cricket History : वैभव ने अपने पहले मैच की दोनों पारियों में महज 31 और 12 रन ही बना सके वहीं अपने दूसरे मुकाबले में वैभव दोनों ही पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए थे, छत्तीसगढ़ की तेज गेंदबाजी के सामने वैभव दोनों पारियों में शून्य रन बनाकर आउट हो गए नतीजा यह रहा कि उत्तर प्रदेश से होने वाले मैच से पहले वैभ सूर्यवंशी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 

वैभव सूर्यवंशी के अलावा बिहार टीम के बल्लेबाज आकाश राज को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा  दिया गया है, आकाश भी अपने दोनों मैचों की चार पारियों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे दो रंजी मुकाबलों में आकाश राज का सर्वाधिक स्कोर 31 रनों का ही था दोनों ही मुकाबले में बिहार की बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप साबित हुई जिसके कारण से बिहार पहले मुकाबले में हार गया।  इसे भी पढ़ें: अगले साल बीसीसीआई शुरू करेगा एक नया लीग 

Bihar Cricket History : वहीं दूसरे मुकाबले में मौसम के कारण ड्रॉ करने में सफल रहा हालांकि आपको बता दें कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से यूपी के मुकाबले से पहले टीम लिस्ट की एक लेटर जारी की गई इस लेटर में खिलाड़ियों की सूची से आकाश राज और वैभव सूर्यवंशी का नाम गायब हो गया था लेकिन इस लेटर के नीचे यह जानकारी जरूर दी गई कि वैभव सूर्यवंशी और आकाश राज बिहार अंडर 23 सी के नायर टीम का हिस्सा होंगे। 

  • बिहर क्रिकेट की खबरों से जुड़े रहने के लिए आप फेस्बूक ग्रुप जॉइन कर सकते है। Join Now 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *