Bihar Cricket History

Bihar Cricket History : बिहार के वो सात गुंमनाम क्रिकेटर जिन्होंने बढ़ाया बिहार का नाम

Bihar Cricket History : बिहार के वो गुंमनाम 7 क्रिकेटर जिन्होंने बढ़ाया बिहार का नाम

बिहार में क्रिकेट की स्थिति पिछले कई सालों से खस्ता है बिहार झारखंड के विभाजन के बाद से ही बिहार में क्रिकेट की स्थिति काफी दयनीय है बावजूद पटना के मॉइनउल हक स्टेडियम में रंजीत ट्रॉफी का मैच चल रहा है जिसमेंपूरे देश भर की टीमें बिहार से आमने-सामने होगी। इस मुकाबले में इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है अजिंक्य रहाने, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, जैसे खिलाड़ी जो मुंबई से पटना पहुंचे हैं। ये सब इंटरनेशनल प्लेयर रह चुके है, जो पटना मे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए पहुचे है।  ये भी पढ़ें: Airplane/Flight Mode मे इंटरनेट कैसे चलाते है?

मोइनुल हक स्टेडियम में दर्शकों में काफी उत्साह है क्योंकि बिहार में आमतौर पर ऐसे मैचेस होते नहीं है इसीलिए लोग इन मैचों को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में पहुँच रहे हैं, लेकिन स्टेडियम का हाल इतना बुरा है की लोग वहाँ बैठ भी नहीं सकते है। स्टेडियम काफी जर जर हालत मे पहुच चुका है, लेकिन बिहार का ये स्टेडियम पहले से ऐसा नहीं था क्यूंकी 1996 के वर्ल्ड कप के मैच का आयोजन भी ये स्टेडियम कर चुका है। अब बात ये आती है की बिहार मे क्रिकेट और स्टेडियम का ये हालत कब और क्यूँ हुआ ? आज आपको यही बताने वाले है बिहार का क्रिकेट इतिहास। (Bihar Cricket History) ये भी पढ़ें:  वैभव सूर्यवंशी Bihar Team से हुए बाहर, सचिन का तोड़ा था रिकार्ड

बिहार के अब तक 7 इंटरनेशनल क्रिकेटर्स 

1. कीर्ति आजाद

कीर्ति आजाद का पूरा नाम कीर्ति वर्धन भागवत झा आजाद है कीर्ति आजाद अपने समय के एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने साल 1977 से 1993 के बीच 142 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने इकत्तीस के औसत से 15014 रन बनाए इंटरनेशनल करियर की अगर हम बात करें तो कीर्ति आजाद ने भारत के तरफ से साल 1980 से 1986 तक सात टेस्ट मैच और पांच एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं।

Kriti azaad, bihari cricketer

उनका जन्म बिहार के दरभंगा जिले में 2 जनवरी 1959 हुआ था, आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं वर्तमान में कीर्ति आजाद राजनीति में सक्रिय है वह साल 2009 से 2019 तक भाजपा के तरफ से लोकसभा के सदस्य रहे हैं, फरवरी 2019 में वह भाजपा को छोड़ कांग्रेस में चले गए थे।

2. सुब्रतो बनर्जी

अब हम बात करेंगे सुब्रतो बनर्जी की, तो सुब्रतो बनर्जी का जन्म 13 फरवरी 1969 को बिहार के पटना में हुआ था सुब्रतो बनर्जी ने साल 1991 से 92 में भारत की तरफ से एक टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच खेले हैं 1992 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके थे। ये भी पढ़ें: ये है आज का बेस्ट ड्रीम 11 टीम, जीत पक्की 

bihari cricketer BIHAR CRICKET NEWS

आपको बता दे सुब्रतो बनर्जी ने जो अपना एकमात्र टेस्ट खेला था उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया था वो टेस्ट भारतीय टीम बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतरी थी। चौथे स्पिनर के तौर पर खेल रहे सुब्रतो बनर्जी ने उस मुकाबले में सुब्रतो बनर्जी ने 3 विकेट भी आउट किया था।

3. सबा करीम

तीसरे नंबर पर आते है, सबा करीम  सबा करीम का जन्म 1967 में बिहार के पटना में हुआ था, सबा करीम भारत के तरफ से खेलने वाले एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे, उन्होंने साल 1997 से 2000 के बीच भारत के तरफ से एक टेस्ट और 34 ओडीआई मैच खेले है। सबा करीम ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत बिहार से महज 15 साल की उम्र में ही कर दी थी।

saba karim bihari cricketer bihar cricket news

1990 से 91 रणजी ट्रोफी ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर बनाया था, ओडिशा के खिलाफ उन्होंने 234 रनों की अद्भुत पारी खेली थी सितंबर 2012 में सबा करीम को ईस्ट जोन के लिए नेशनल क्रिकेटर के तौर पर नियुक्त किया गया था उसके बाद जनवरी 2018 में समा करीम को बीसीसीआई द्वारा क्रिकेट ऑपरेशन के जनरल मैनेजर के तौर पर भी नियुक्त किया गया था। ये भी पढ़ें:  पाकिस्तान ने दी टीम इंडिया को धमकी

4. अनुकूल रॉय

अब चौथे नंबर पर हम बात करेंगे अनुकूल रॉय की, 30 नवंबर 1998 को बिहार के एक छोटे से गांव बिरहा में जन्मे अनुकूल सुधाकर रॉय भारत के तरह से 2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके है इतना ही नहीं अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में वह जॉइंट हाईएस्ट विकेट टेकर भी रहे हैं उन्हें लोग प्यार से समस्तीपुर का रविंद्र जडेजा भी कहते हैं उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत 2018-19 रणजी ट्रोफी में झारखंड के तरफ से खेलते हुए किया था।

अनुकूल रॉय नौ मैच में तीन विकेट लेकर झारखंड के तरफ से पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे 2018 -19 में ही उन्होंने अपने T20 करियर की शुरुआत भी की थी। 13 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के तरफ से उन्होंने अपना t-20 डेब्यू किया था, 2019 देवधर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में उनको शामिल किया गया आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है।

5. ईशान किशन

पाँचवे नंबर पर आते है हमारे स्टार खिलाड़ी, ईशान किशन इनका जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के पटना में हुआ था, पटना मे जन्मे ईशान किशन झारखंड के लिए खेलते हैं ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ  एक अच्छे विकेटकीपर भी है 2016 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ईशान किशन को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था 2016-17 के रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ एक मैच में ईशान किशन ने 273 रनों की पारी खेली थी।

ishan kishan bihari cricketar bihar cricket news

यही नहीं 2017-18 के रणजी सीजन में झारखंड के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन ही थे उन्होंने 6 मार्च को 484 रन बना डाले थे वहीं 2018 आईपीएल की नीलामी में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम ने 6.2 करोड़ रुपए में खरीदा था।

6.  शहबाज नदीम

छठे नंबर पर आते है, शहबाज नदीम, इनका जन्म 12 अगस्त 1989 को बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था। बांए हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत दिसंबर 2004 में किया था नदीम ने अपना अंडर-14 और अंडर-19 क्रिकेट बिहार की तरफ से खेला और वर्तमान में झारखंड की टीम की तरफ से खेलते हैं।

वहीं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है सितंबर 2018 में उन्होंने एक नया रिकार्ड बनाया था लिस्ट ए क्रिकेट मैच में झारखंड की तरफ से खेलते हुए नदीम ने राजस्थान के खिलाफ महज 10 रन देकर आठ विकेट लिए थे।  शहबाज नदीम ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी गेंदबाज़ी के साथ-साथ वह थोड़ी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नदीम ने एक शतक भी जड़ा है वही सात अर्धशतक भी लगाए हैं।

7. महिला क्रिकेटर कविता रॉय

नंबर एक पर है एक महिला क्रिकेटर जिनका नाम, कविता रॉय है इनका जन्म 10 अप्रैल 1980 को बिहार के हाजीपुर में हुआ था। दाएं हाथ के बल्लेबाज और मीडियम पेस बॉलर कविता रॉय भारत की तरफ से इंटरनेशनल ओडीआई खेल चुकी है। पंद्रह 15 दिसंबर 2000 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था।

kavita roy, bihari cricketar, bihar cricket news

तो इस तरह हमने आपको बिहार के कुछ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के बारे में बताया उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आया होगा क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही मजेदार खबरों के लिए आप फॉलो कर सकते है। Follow Me

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *