Hardik Pandya Mumbai Indians

क्या Hardik Pandya Mumbai Indians के हार के गुनहगार MI Vs RR

क्या जान बुझ कर हरा रहे है Hardik Pandya Mumbai Indians को

कहने को तो Hardik Pandya Mumbai Indians के कप्तान हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या IPL 2024 में Mumbai Indians के कप्तान नहीं सबसे बड़े गुनहगार हैं जी हां आपने सही पढ़ा Hardik Pandya Mumbai Indians का गुनहगार जी हां इस रिपोर्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे Hardik Pandya Mumbai Indians पर एक बोझ बनते जा रहे हैं।

IPL 2024 में अगर आप हार्दिक पांड्या के परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो बैट्समैन के तौर पर तो इन भाई साहब ने अभी तक क्या नहीं किया आपको बताते हैं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जो मुकाबला खेला गया उस में सिर्फ 10 रन बनाए, पंजाब किंग्स के खिलाफ इससे पहले जो मुकाबला खेला गया उसमें भी 10 रन बनाए,

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जहां इनको चार गेंदों में 20 रन पड़े थे वहां इन्होंने सिर्फ दो रन बनाए और आरसीबी के खिलाफ जो मुकाबला खेला गया था वहां इन्होंने 21 रन नाबाद बनाए यानी कि देख लीजिए एक भी बड़ी पारी पिछले चार मैचों में नहीं आया है।

RR वाले मैच को इंक्लूड करके अब उससे पहले चार मैचेस में इन्होने क्या किया, DC के खिलाफ 39 बनाए RR के खिलाफ 34 बनाए, SRH के खिलाफ 24 बनाए और गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ सिर्फ 11 रन बनाए यानी कि IPL 2024 में अब तक ये आठ पारी खेल चुके हैं

और इन आठ पारियों में एक बार भी हार्दिक पांड्या के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई और अगर यह अपने आप को एक ऑलराउंडर कहते हैं या फिर कहा जाता है य ऑलराउंडर है तो मैं आपको बता दूं, ना ये गेंदबाजी में चल रहे हैं और बल्लेबाजी में तो इनका हाल क्या है मैंने आपको बता दिया।

तो अब हार्दिक पांड्या जो पिछले IPL 2023 तक गुजरात टाइटंस (GT) के साथ जब तक थे तब तक एक एसेट थे लेकिन अब यह लायबिलिटी बनते जा रहे हैं मुंबई इंडियंस के लिए आगे बढ़ते हैं आईपीएल 2024 में हार्दिक पांडे आठ मैचेस खेले रन सिर्फ 151 रन  यानी कि ऑन एन औसत 22 से भी कम औसत है यानी किसी भी मैच में औसत 22 रन नहीं बना पाए.

5 का रन ही नहीं बना रहे तो स्ट्राइक रेट तो अपने आप 14042 का हो जाएगा कि दो चार गेंदे खेलते हैं कई बार 10 खेल लेते हैं कई बार 20 खेल लेते हैं तो ऑन एन एवरेज अभी तक हार्दिक पांडे इस पूरे आईपीएल में फेल है

और अगर हम बात करें मुकाबले की RR वाले 10 रन 10 गेंद और सिर्फ एक चौका भाई यह रन बनाओगे भाई 10 गेंदों में यहां पे लोग 25 रन बना रहे हैं 30 रन बना रहे हैं भाई धोनी से ही सीख लो व चार गेंदों में 20 रन बना रहा है भाई आठ गेंदों प 2525 303 रन बना रहा है और आप 10 गेंदों प 10 रन बना रहे हो और मुंबई इंडियंस जो मात खा रही है या फिर जिन चीजों में मुंबई इंडियंस लैक कर रही है

उसके पीछे की एक सबसे बड़ी वजह हार्दिक पांडे है ये बल्ले से फ्लॉप है ये गेंदबाजी से फ्लॉप है ये गेंदबाजी में भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं ना ज्यादा विकेट ले पा रहे हैं तो भाई कैसे और कब तक यह कप्तान बने रहेंगे कैसे और कब तक ये खेलते रहेंगे क्या इन आंकड़ों के साथ हार्दिक पांड्या जा सकते हैं

t20 वर्ल्ड कप उन्हें वाइस कैप्टन तो घोषित कर दिया गया है उप कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं लेकिन जिस तरह के आंकड़े हैं जो परफॉर्मेंस है इस आईपीएल में मेरे हिसाब से एक बहुत बड़ा कंसर्न है सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए नहीं आने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए भी .

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *