bihar cricket news, नया नियम

क्रिकेट मे आनेवाला है नया नियम, अब 6 के छह नहीं वल्की

क्रिकेट मे आनेवाला है नया नियम, अब 6 के छह नहीं वल्की 12 रन मिलेंगे बस ये है शर्त।

क्रिकेट में बहुत हीं दिलचस्प नियम आने वाला है अगर आप लंबा छक्का मारेंगे तो आपको एक छ के छ नहीं आठ नहीं 10 नहीं 12 रन मिलने वाले हैं, यह खबर बिल्कुल सही है अभी तक कितना भी लंबा छक्का मार लीजिए 100 मीटर के पार भी मारने पर या 60 मीटर का भी मारने पर छह रन ही मिलते थे।

हालांकि रोहित शर्मा ने एक बार बोला था की लंबा छक्का मारने का कोई फाइदा नहीं है, जो जितना लंबा छक्का मारे उतना रन मिलना चाहिए और उसे मीटर के अनुसार फैसला करना चाहिए, शायद रोहित शर्मा की बात सुन ली गई है और खबर सामने आ रही है कि क्रिकेट में एक ऐसा नियम सामने आने वाला है जो 100 मीटर का मारने पर आपको छह नहीं आठ नहीं 10 नहीं सीधा-सीधा 12 रन देगा इंटरनेशनल क्रिकेट में तो नहीं लेकिन लीग क्रिकेट में नए-नए नियमों ने इस खेल को और दिलचस्प बनाने का काम किया है।

इसी कड़ी में अब केविन पीटरसन ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है कि वो नियम आने वाला है जब बल्लेबाज 100 मीटर के के लिए 12 रन लेगा यानी कि बल्लेबाज को 100 मीटर के लिए सम्मान मिलेंगे, उन्होंने लिखा 2 साल पहले मैंने कमेंट्री में कहा था कि मुझे लगता है कि अगर बल्लेबाज 100 मीटर से अधिक लंबा छक्का मारता है तो उसे 12 रन मिलने चाहिए। ये भी पढ़ें: बिहार क्रिकेट गर्त मे जाने का सबसे बड़ा जिम्मेदार कौन है, बहुत ही दिलचस्प है इसका इतिहास 

icc new rules, bihar cricket news

वो नियम अब आने वाला है अब यह नियम कहां आने वाला है यह इसको लेकर केविन पीटरसन ने कोई कुछ भी क्लेरिटी नहीं दी अपने इस ट्वीट में कुछ भी नहीं बताया हालांकि किसी क्रिकेट बॉडी ने भी अभी तक इस बारे में कोई बयान दिया नहीं है कि हम ऐसा कोई नियम लाने वाले हैं लेकिन हां जो अलग-अलग लीग्स चल रही हैं शायद उनमें से कोई लीग उनमें से किसी लीग के चेयरमैन जैसे की ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल चलती है।

सीपीएल वेस्ट इंडीज में चलती है, साउथ अफ्रीका 20 लीग अफ्रीका में चलती है, हो सकता है इनमें से किसी से कोई बातचीत चली हो इनके के जो ऑर्गेनाइजर्स होते हैं उनमें से किसी ने यह बात पीटरसन से कही हो। ये भी पढ़ें: Bihar Cricket Update: वैभव सूर्यवंशी Bihar Team से हुए बाहर, सचिन का तोड़ा था रिकार्ड

कि भाई हम ये नियम लाने वाले हैं कि 100 मीटर का मारोगे तो सीधा-सीधा 12 रन मिलेंगे लेकिन पीटरसन ने उस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है कि ये नियम कहां आने वाला है लेकिन आज इस कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने ये ट्वीट लिखा कि ये नियम आने वाला है मैंने दो साल पहले कहा था देख लो अब ये चीज मान ली गई है तो हो सकता है कि बहुत जल्द इसके बारे में कोई ना कोई लीग का ऑर्गेनाइजर अनाउंस कर दे कि भाई हम इस लीग में ये नियम लाने वाले हैं या फिर हो सकता है।

और देखा देखी आईसीसी ही इस बारे में कुछ क्रिकेट को दिलचस्प बनाने के लिए कोई एक ऐसा ऐलान कर दे ना 12 रन तो भाई आठ रन दे दो दो रन बढ़ा दो अगर आपने मेहनत करके 100 मीटर का लगाया है या फिर 10 रन दे दो चार रन बढ़ा दो दिलचस्प तो होना चाहिए क्रिकेट में लगातार नए-नए नियम जोड़े जा रहे हैं अभी कुछ दिन पहले भी कुछ नियम जोड़े गए थे यह नियम भी जुड़ जाएगा तो और मजा आ जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *